शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां पुरानी रंजिश के चलते चाचा और उनके भतीजों के बीच विवाद हो गया. चाचा ने भतीजों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में एक भतीजे की मौत हो गई. वहीं दूसरा भतीजा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है.
रिश्ता हुआ शर्मसारः चाचा ने भतीजों पर किया हमला, एक की मौत, एक घायल - Land dispute
सोहागपुर थाने के पिपरिया गांव में दो सगे भाई और चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मारपीट में चाचा ने भाईयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में एक भतीजे की मौत हो गई और दुसरा भतीजा गंभीर घायल हो गया.
चाचा ने भतीजों पर किया जानलेवा हमला
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि थाना सोहागपुर के पिपरिया गांव में दो सगे भाई और चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया की चाचा और भतिजों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में चाचा गेंदलाल यादव ने भाईयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में द्वारका प्रसाद की मौत हो गई और दुसरे भाई कामता प्रसाद यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. कामता प्रसाद यादव को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है.