शहडोल। पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी में नए सत्र से बहुत कुछ बदलाव की तैयारी है. इस यूनिवर्सिटी में संचालित कई कोर्सेज को कुलपति मुकेश तिवारी ने री डिजाइन करने के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं. साथ ही इस नए सत्र से कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.
शहडोल: इस यूनिवर्सिटी में कई कोर्सेज को किया जा रहा री-डिजाइन, शुरू होंगे ये नये कोर्स - परीक्षा
पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी में नए सत्र से बहुत कुछ बदलाव की तैयारी है.यूनिवर्सिटी में संचालित कई कोर्सेज को कुलपति मुकेश तिवारी ने री डिजाइन करने के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं.
पंडित शम्भूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी के कुलपति मुकेश तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अभी कुछ कोर्स जो चल रहे हैं उनमें से कई कोर्सेज ऐसे हैं जो बहुत पुराने हैं और आज के समय में आउटडेटेड हो चुके हैं. उन्हें समय के साथ अपडेट करने की जरूरत है. बहुत सारे पेपर्स ऐसे हैं जिनकी उपयोगिता विद्यार्थियों के लिए नहीं है. न तो उनकी यूपीएससी में, न किसी प्रतियोगी परीक्षा में, न एमपी पीएससी, न ही नेट और स्लेट में इसकी उपयोगिता है.
विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए नया सिलेबस डिजाइन किया जा रहा है जो आने वाले समय में विद्यर्थियों के काम आ सके. साथ ही इस साल कुछ नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. बीएससी में जियोलॉजी और स्टैटिक्स और बीए में म्यूजिक से डिग्री कोर्स शुरू करने की भी तैयारी है.