Raksha Bandhan 2023।रक्षाबंधन भाई बहन का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. जब बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त कब है. वह समय कब आएगा, जब बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांध सकती हैं. इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा लगने की वजह से समय को लेकर लोगों में अजब-गजब कन्फ्यूजन बना हुआ है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया है, कि "इस बार रक्षाबंधन के लिए विशेष मुहूर्त कब है. कब से कब तक भद्रा रहेगा, कब वह शुभ मुहूर्त आएगा, जब भाई की कलाई में बहनें राखी बांध सकती हैं. 30 अगस्त के अलावा 31 अगस्त को भी कुछ समय के लिए राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा."
जानिए कब बांधें राखी ?:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि "रक्षाबंधन इस बार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. 30 अगस्त को इस बार चतुर्दशी सुबह 8:22 बजे तक रहेगा. रक्षाबंधन पूर्णमासी तिथि में ही मनाई जाती है, पर इस बार सुबह 8:22 बजे जैसे ही पूर्णमासी शुरु होगी, वैसे ही भद्रा का प्रवेश हो जाएगा. भद्रा पहले मकर राशि में रहता है और सुबह 8:22 के बाद भद्रा का प्रवेश कुंभ राशि में होगा. कुंभ राशि का भद्रा यहां मृत्यु लोक में रहता है. 30 अगस्त को सुबह 8:22 बजे से रक्षाबंधन का विधान बंद हो जाएगा, क्योंकि भद्रा में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. भद्रा में राखी बांधने से परेशानियां आती हैं और कष्ट होता है. आपस में सामंजस्य बिगड़ता है, लड़ाई झगड़ा होते हैं और आपस में अनबन होती है. इससे बचने के लिए 30 अगस्त को सुबह 8:22 से लेकर रात 8:04 बजे तक भद्राकाल रहेगा. इस अवधि में बहनें राखी भाइयों के हाथ में कलाई में नहीं बांध सकते हैं. फिर रात में 8:04 बजे से लेकर के रात्रि 11:00 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहेगा. राखी बांधने के लिए इसमें भी विशेष शुभ मुहूर्त 8:05 बजे रात्रि से लेकर रात्रि में 10:10 बजे तक विशेष शुभ मुहूर्त रहेगा.