मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव पर गरमाई सियासत, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बीजेपी पर साधा निशाना - MP by-election

शहडोल में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जनता के साथ विश्वासघात करने वाले जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाएं.

rajya-sabha-mp-rajamani-patel
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल

By

Published : Jul 14, 2020, 12:42 AM IST

शहडोल। सोमवार को राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल शहडोल पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी में हुई उथल-पुथल को लेकर खुलकर बात की. राजमणि पटेल ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे लोग जनप्रतिनिधि चुने गए थे, लेकिन अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए चंद प्रलोभनों में ऐसी विचारधाराओं के बहकावे में आ गए जिन्होंने कभी कभी संवैधानिक मूल्यों पर विश्वास नहीं किया. जो विचारधारा हमेशा आजादी की लड़ाई से लेकर के आजतक हमेशा जो सर्वहारा वर्ग के विरोध में रही है. गरीबों के विरोध में रही है. किसानों के विरोध में रही है. जो पूंजीपतियों के विचारधारा का समर्थन करती रही है.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल

ऐसी विचारधारा के बहकावे में आकर के जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ा उनके कारण आज ये चुनाव की नौबत आई है, निश्चित रूप से चुनाव होगा और हमारा फर्ज होगा, ये दायित्व बनता है कि हम जनता के बीच में जाएं और ये सभी बातें जनता को समझाएं. जनता इन बातों को समझेगी. जनता के साथ विश्वासघात किया गया. ऐसे लोगों के जनता खुद सबक सिखाए और संदेश दे कि उनके विश्वास को तोड़ना इतना आसान नहीं होता है. जनता के विश्वास को जो तोड़ता है, उसे जनता सजा भी देना जानती है. उसकी पहचान करना भी जानती है. इस चुनाव में ये जनता को बताना है.

गौरतलब है कि प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. शहडोल संभाग की अनूपपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इस सीट से बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. अभी उन्हें मंत्री भी बनाया गया है. ऐसे में उप चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. नेताओं की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है. हाल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति यहां आए थे. एनपी प्रजापति को कांग्रेस ने अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details