शहडोल।शहडोल जिले में दो दिन बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. जहां सुबह से बादल छाए हुए थे और दोपहर होते ही बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के चलते किसानों को फसल की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
कृषि वैज्ञानिकों की माने तो जहां भी तिलहन की फसल लगाई गई है. वहां अगर जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है तो किसान इस ओर ध्यान दें और वहां जलभराव की स्थिति पैदा ना होने दें. ऐसी व्यवस्था बनाएं कि वहां से पानी बेहतर तरीके से बाहर निकलता रहे. क्योंकि ये तिलहन की फसल के लिए नुकसान दायक होगा. वहीं धान के खेतों की बात करें तो उस पर भी किसान सतत नजर रखें क्योंकि यह दौर होता है कि धान में भी कीड़े देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर धान की फसल में रसचूसक कीट अगर नजर आते हैं, या फिर कोई और रोग दिखाई देता है तो तुरन्त ही कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर उसका इलाज करें.