मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में दोपहर से झमाझम बारिश का दौर जारी, किसानों को फसल का ध्यान रखने की सलाह - शहडोल में बारिश

शहडोल जिले में दोपहर बाद से बारिश का दौर जारी है. जहां कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों का खास ध्यान रखने की सलाह दी है और उपाय बताए हैं.

Rains in shahdol
शहडोल में दोपहर से झमाझम बारिश का दौर जारी

By

Published : Aug 26, 2020, 10:06 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले में दो दिन बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. जहां सुबह से बादल छाए हुए थे और दोपहर होते ही बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के चलते किसानों को फसल की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

कृषि वैज्ञानिकों की माने तो जहां भी तिलहन की फसल लगाई गई है. वहां अगर जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है तो किसान इस ओर ध्यान दें और वहां जलभराव की स्थिति पैदा ना होने दें. ऐसी व्यवस्था बनाएं कि वहां से पानी बेहतर तरीके से बाहर निकलता रहे. क्योंकि ये तिलहन की फसल के लिए नुकसान दायक होगा. वहीं धान के खेतों की बात करें तो उस पर भी किसान सतत नजर रखें क्योंकि यह दौर होता है कि धान में भी कीड़े देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर धान की फसल में रसचूसक कीट अगर नजर आते हैं, या फिर कोई और रोग दिखाई देता है तो तुरन्त ही कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर उसका इलाज करें.

जिले में हुई औसत बारिश

शहडोल जिले में 25 अगस्त 2020 तक टोटल 749.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. जिसमें तहसील सोहागपुर में 734.0 मिलीमीटर, तहसील बुढ़ार में 785.5 मिलीमीटर, तहसील गोहपारू में 812.0 मिलीमीटर, तहसील जैतपुर में 234.0 मिलीमीटर, तहसील ब्यौहारी में 524.0 मिलीमीटर और तहसील जयसिंहनगर में 530.5 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details