मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल : मौसम ने बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश - strong rain in the middle of scorching heat

शहडोल जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है. भीषण गर्मी के बीच में जिले में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली है.

rain-and-strong-winds-in-shahdol
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

By

Published : Jun 2, 2020, 1:40 PM IST

शहडोल।प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है. सोमवार को हुई बारिश से जिले में मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. शहडोल जिले में भी सोमवार को बारिश हुई और मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है, जिसके साथ ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है.

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

बदल गया मौसम, गर्मी से मिली राहत

शहडोल जिले में पिछले कुछ दिन से प्रचंड गर्मी पड़ रही थी और तापमान 44 से 45 डिग्री पहुंच गया था. ऐसे में सोमवार से शुरू हुई बारिश की बूंदों और ठंडी हवाओं ने वातावरण में ठंडक ला दी है. लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली है.

कहीं चली आंधी तो कहीं हुई तेज बारिश

बीते सोमवार को दोपहर बाद ही अचानक मौसम बदला गया, जिसके चलते कही तेज बारिश हुई, तो कई आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. शहडोल जिले से लगे अनूपपुर जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. जिससे आलम ये रहा कि सुबह से ही मौसम ठंडा रहा और तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details