शहडोल।मध्यप्रदेश में पाकिस्तान की तरफ से आ रही हवाओं से दो सिस्टम को एक्टिव हैं. जिसकी वजह से एमपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा. विभाग ने शहडोल सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश (rain in mp) की संभावना बताई है. दूसरी तरफ कोहरा और ठंडी हवाओं ने भी लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. विभाग ने शीतलहर चलने की भी संभावना जताई है. मौसम के बिगड़े हालातों किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. उन्हें डर है कि उनकी बची खुची फसल कहीं पूरी तरह से चौपट ना हो जाए.
मध्यप्रदेश में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी का कहना है कि भारत मौसम विभाग (IMD) से उन्हें जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं, उसमे शहडोल के कुछ क्षेत्रों में शनिवार से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.