शहडोल। शहर में दो दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो रहे हैं, सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, कोहरे का कहर जारी है और ठंड तो गलाने वाली है, जिस कारण लोग भी काफी परेशान हैं उन्हें अपनी दिनचर्या में काफी बदलाव करना पड़ रहा है. बीती रात हुई बारिश के चलते मौसम ने फिर करवट बदली है कि आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं, गुरूवार दोपहर के वक्त भी कोहरे का कहर जारी है.
बारिश और कोहरा ने बढ़ाई ठंड, लोग हो रहे परेशान
शहडोल जिले में दो दिन से बारिश और कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है, ठंड के कारण जहां लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है, वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
बेवक्त मौसम का बदलाव किसानों को भी चिंता में डाल रहा है. क्योंकि अगर कोहरा और बादल इसी तरह आये दिन आते रहेंगे तो दलहन की फसलें खास तौर पर अरहर की फसल जो की पक रही है, उसमें भी कीड़े लगने का खतरा बढ़ जाएगा. साथ ही सब्जी की खेती करने वाले किसानों को भी अब तक काफी नुकसान हो चुका है.
जिला मुख्यालय से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों के अलावा छत्तीसगढ़ तक जाने वाले ट्रक भी नजर नहीं आ रहे हैं, इस हाइवे पर सामान्यतः 12-15 ट्रक गुजरते दिख जाते हैं, लेकिन ठंड ने उनके पहिए रोक दिए हैं, वहीं सड़क किनारे बने ढाबों पर भी लोग कम पहुंच रहे हैं और जो पहुंच रहे हैं, वो भी कुछ खाने की बजाए आग के सामने बैठ चाय की चुस्की लेना पसंद कर रहे हैं.