मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लंबे इंतजार के बाद राहत की बारिश, किसानों के चेहरे खिले

किसानों को एक सप्ताह से अच्छी बारिश का इंतजार था. मानसून की राह देख रहे लोगों के लिए शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को मौसम ने राहत दी है. बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है.

rain after long time
राहत वाली बारिश

By

Published : Jul 4, 2020, 12:34 PM IST

शहडोल। जिले में बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है, पिछले एक हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया था, बारिश नहीं हुई थी, जिससे किसानों ने खेतों में जो बोवनी की थी उसमें असर पड़ने की आशंका थी. ऐसे में थोड़ी सी बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि, शाम तक अच्छी बारिश हो जाए.


बीज न जमने का था खतरा
शुरुआत में हुई झमाझम बारिश के बाद किसानों ने खेतों में बीज डालना शुरू कर दिया था, जिसके बाद से अचानक ही बारिश बंद हो गई और फिर तेज धूप होने लगी. जिसके बाद किसानों को डर सताने लगा था कि, बीज पूरी तरह से जमेगा भी या नहीं, क्योंकि खेतों में पानी की जरूरत थी.

ज्यादा रकबे में धान की फसल
खरीफ के सीजन की खेती में जिले में धान की फसल सबसे ज्यादा रकबे में लगाई जाती है, धान की फसल को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है. ऐसे में लंबे समय से बारिश न होने से किसान परेशान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details