शहडोल।जून का महीना चल रहा है. इस महीने की 5 तारीख को राहु अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. सितारे अपनी चाल बदलते रहते हैं और इससे एक राशि से दूसरी राशि पर ग्रहों का परिवर्तन होता है. इसका अलग-अलग राशियों पर प्रभाव भी देखने को मिलता है. जब राहु अपना राशि परिवर्तन करेगा तो इसका असर कई राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिषाचार्य की मानें तो राहु के इस राशि परिवर्तन से कई राशि वालों को नुकसान हो सकता है. उन्हें सावधान और सजग रहने की जरूरत है.
राहु का राशि परिवर्तन:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक अभी वर्तमान में राहु, मेष राशि में 5 जून से प्रवेश कर रहा है. इसकी वजह से मेष राशि का स्वामी मंगल है और इसकी दृष्टि अभी दूसरी राशियों में होने के कारण मेष राशि में थोड़ा उथल-पुथल मचाएगा. राहु के इस राशि परिवर्तन से जातकों का अचानक नुकसान होगा. दोपहिया वाहन बड़ी सावधानी से चलाएं क्योंकि राहु हमेशा उल्टी चाल चलता है, अचानक अटैक करता है. राजनीतिक क्षेत्र में जो काम कर रहे हैं उनके लिए राहु बड़ा शुभ रहेगा. मेष, वृष और तुला राशि के ऐसे जातक जो राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए बिल्कुल उत्तम समय रहेगा.
इन राशि वालों पर रहेगी नजर:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री आगे कहते हैं कि राहु, मेष राशि में बैठकर सिंह राशि और मीन राशि को भारी नुकसान पहुंचाएगा.