शहडोल। कोई भी ग्रह जब अपनी चाल बदलता है, या राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर अलग-अलग राशियों पर भी देखने को मिलता है. नवंबर शुरू होने से पहले राहु-केतु भी अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ऐसे में कई राशियां तो मालामाल हो जाएंगी, तो कुछ राशि के जातकों को सावधान भी रहना होगा. आखिर वो कौन सी राशियां हैं, जिन्हें सावधानी बरतनी है, तो कौन सी राशियों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
राहु-केतु राशि परिवर्तन:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि राहु-केतु 30 अक्टूबर से शाम 6:10 बजे से राशि परिवर्तन कर रहे हैं. अभी राहु मेष राशि में बैठा था और केतु सिंह राशि में बैठा था. ये दोनों उल्टी चाल चलते हैं. दोनों शातिर दिमाग के होते हैं और मायावी भी होते हैं. शातिर दिमाग और मायावी होने के चलते कुछ राशियों में जहां लाभ रहेगा. तो वहीं कुछ राशि में उतार-चढ़ाव रहेगा और कुछ राशियों में हानि ही हानी रहेगी. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि राहु अभी मीन राशि में जा रहा है. केतु कन्या राशि में जा रहा है. अभी राहु मेष राशि में बैठा था. जबकि केतु सिंह राशि में बैठा था.
राहु-केतु राशि परिवर्तन, इन्हें नुकसान: मीन राशि में बैठकर राहु जैसे मेष राशि, वृष राशि, कर्क राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि और मकर राशि वालों को हानि पहुंचाएगा.
मेष राशि:मेष राशि वाले सावधान रहें, जो मुकदमे बाजी चल रही है, उसमें परेशानी आ सकती है.
वृष राशि: वृष राशि वाले जो जातक हैं, इनको कोई सामान चोरी होने का डर रहेगा या व्यापार धंधा करते हैं, तो उसमें थोड़ा रुकावट और हानि होने की संभावना है.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले थोड़ा परेशान होंगे. ध्यान रखें कोई भी किसी कोई किसी को भी कोई भी शब्द ना बोले, अन्यथा मानसिक कलेश होने की संभावना है. कुल मिलाकर समय अच्छा नहीं रहेगा.
तुला राशि:तुला राशि वाले जातक ध्यान रखें, उतार चढ़ाव रहेगा. संयम रखें, घर का वातावरण उत्तम रखें. किसी भी बात में अपयश भोगना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए भी नुकसानदायक है, जमीन जायदाद सोच समझ कर खरीदें.
मकर राशि: मकर राशि वाले जितने भी जातक हैं. वो लोहे का व्यापार सोच समझकर करें. अगर लोहे के समान का इकट्ठा करते हैं, तो इन्हें हानि उठानी पड़ सकती है.