शहडोल। साल 2023 में बहुत कुछ परिवर्तन होने जा रहा है. कई ग्रह अपनी जहां राशियों में परिवर्तन करने जा रहे हैं, तो वहीं राहु- केतु भी साल 2023 में उल्टी चाल चलेंगे. उल्टी चाल चलने के साथ ही यह चांडाल योग भी बनाएगा, जिससे कई राशि वाले जातकों की परेशानियां बढ़ेंगी. आखिर वो कौन सी राशियां हैं जिन्हें दिक्कतें आ सकती है. किस तरह की परेशानियां आ सकती हैं, और कैसे सावधान रहना होगा. इस सब के बारे में जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से,
इस दिन से राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल:ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक साल 2023 में राहु और केतु उल्टी चाल चलेंगे. साल 2023 में 30 अक्टूबर से राहु और केतु उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे. 30 अक्टूबर 2023 से पहले राहु धनु राशि में रहेगा और मकर राशि में जैसे पहुंचेगा तो मकर राशि में गुरु ग्रह बैठा है साथ में राहु भी आ जाएगा. राहु क्रूर ग्रह है, गुरु देव ग्रह है, दोनों आपस में टकराएंगे. टकराने के कारण राहु क्रूर रूप धारण करता है, जिसे शास्त्रों में चांडाल योग कहते हैं. राहु और केतु के उल्टी चाल चलने की वजह से कई राशियों के लिए परेशानियां भी खड़ी होंगी.
मिथुन राशि:ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, चांडाल योग के कारण राहु थोड़ा तेज उग्र भाव का होगा और केतु उल्टी चाल चलकर मिथुन राशि वालों को पहला नुकसान करेगा. मिथुन राशि वाले जातक सावधान रहें, क्योंकि वहां बैठकर राहु कोई नुकसान कर सकता है वाहन दुर्घटना करा सकता है या कोई भी लोहे की सामान खरीदी पर राहु के द्वारा उसमें नुकसान हो सकता है.