शहडोल। जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इस दौरान शहडोल जिला मुख्यालय पर वेतन नहीं मिलने से परेशान लोक निर्माण विभाग के स्थाई कर्मचारी वहां पहुंच गए. उनका कहना था कि पिछले दो माह से लोक निर्माण विभाग में कार्यरत करीब 200 स्थाई कर्मियों को वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते वो परेशान हैं.
PWD के कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन - ओमकार सिंह मरकाम
कई महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान लोक निर्माण विभाग शहडोल के स्थाई कर्मियों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर समस्या को सुलझाने की गुहार लगाई है.
![PWD के कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन pwd-permanent-workers-did-not-get-salary-for-2-months-shahdol](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6105398-thumbnail-3x2-min.jpg)
PWD कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
PWD कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
स्थाई कर्मियों को दिसंबर और जनवरी का वेतन नहीं मिला है. इनका कहना है कि जब वे वेतन को लेकर अपने अधिकारियों से कहते हैं तो इस पर उनका कहना है बजट नहीं है. जब बजट आएगा तो वेतन मिल जाएगा. स्थाई कर्मियों का कहना है कि दो माह से वेतन न मिलने से बच्चों के भूखे रहने की नौबत आ गई है, अगले माह से परीक्षा है. घर का खर्च, बच्चों की फीस, सब कुछ भरना है और वेतन बंद है, जिससे वो परेशान हैं.