मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDO ने कुत्ते से कटवाकर की थी नौकर की हत्या, 3 साल बाद केस दर्ज - Dead

मुरैना में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ने मांस-शराब ना खाने और बनाने की सजा देते हुए अपने नौकर को मौत के घाट उतार दिया.

मामले पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

By

Published : Mar 13, 2019, 8:56 PM IST

मुरैना। कुत्ते से कटवाकर नौकर की हत्या करने के मामले में आरोपी मालिक के खिलाफ तीन साल बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आरके मरमठ ने नॉनवेज नहीं खाने और शराब पीने से मना करने पर अपने नौकर हरिजीत कुशवाह को पालतू कुत्ते से पहले कटवाया और फिर उसका इलाज भी नहीं होने दिया. जिसके चलते हरिजीत की मौत हो गई.

मामले पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

एसडीओ ने हरिजीत के घर वालों को बताए बगैर देर रात उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था. मृतक की पत्नी रामकली ने जब मामले का विरोध किया तो उसे भी धमकी देकर चुप करा दिया गया. मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस और अधिकारियों ने भी मामले को दबाने का प्रयास किया है. हालांकि मृतक की पत्नी ने की गुहार पर अब कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन साल बाद एसडीओ आरके मरमठ और उसके ड्राइवर प्रीतम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details