शहडोल। बेमौसम बरसात में ही कीचड़ से सनी सड़क, गड्ढों में भरा लबालब पानी. ये गड्ढे कितने बड़े हैं, पानी भरा होने से अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे. इन गड्ढ़ों वाली सड़क को देखकर आप भी कुछ देर के लिए हैरत में पड़ जाएंगे कि गड्ढे में रोड है या रोड में गड्ढा. ये हालात हैं नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 और 29 के बीच से होकर गुजरने वाली नरसरहा डिपो रोड की, जो गणेश मंदिर से होकर होटल बगिया की ओर जाती है.
सड़क खस्ताहाल, दिनभर गुजरती हैं हैवी गाड़ियां
कॉलोनी वासी इस खस्ताहाल सड़क से परेशान हैं उनका कहना है की बरसात हो जाये तो कीचड़ से परेशान, सूख जाए तो धूल से परेशान. आये दिन इन गड्ढों में छोटी छोटी दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं. इस रोड में गाड़ी चलाना दूभर हर पल खतरा मंडराता रहता है और कॉलोनी वासियों का कहना है कि कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
इतना ही नहीं कॉलोनी वाले बताते हैं कि रिहायशी इलाके को बायपास बना दिया है, हर दिन सैकड़ों हैवी गाडियां इन सड़कों से गुजरती हैं वो भी ओवरलोडेड उन्हें देखने वाला कोई नहीं है और न ही उन पर कोई लगाम लगा रहा है.
कॉलोनी वाले बताते हैं कि दिसम्बर 2019 में इस सड़क को लेकर उन्होंने धरना भी दिया था, जिसके बाद नगरपालिका ने उन्हें आश्वाशन दिया था कि 2 महीने में कुछ न कुछ जरूर किया जाएगा. लेकिन यहां रोड तो नहीं बनी पर दो महीने में गड्ढों की साइज और बढ़ गई.