मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका भवन में धूल खा रही बसें, लोग कर रहे परेशानियों का सामना - mp news

नगर पालिका ने लोगों की सुविधा के लिए बसों का संचालन किया था, लेकिन लंबे समय से ये बसें नगर पालिका भवन में खड़ी हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धूल खा रही बसें

By

Published : Sep 27, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:15 PM IST

शहडोल। कुछ साल पहले शहडोल जिला मुख्यालय में नगरपालिका ने बड़े शहरों की तर्ज़ पर कम खर्च में लोगों को सुविधा देने के लिए सिटी बस सेवा शुरू की थी, लेकिन अब ये बस सेवा पूरी तरह से बंद हो चुकी है. जिसके बाद से ही यह बसें नगर पालिका भवन में खड़ी हैं. लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी यह बस नहीं चल पाई है. जिसके कारण लोगों में नाराजगी है.

धूल खा रही बसें

जिला मुख्यालय में ऑटो वालों की मनमानी और लोगों को कम पैसों में सुविधा देने के लिए बसों का संचालन शुरू किया गया था, जिसे लेकर शहरवासियों में अच्छा खासा उत्साह था. जिला प्रशासन की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा था, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और बस सुविधा बंद कर दी गई.

सामुदायिक भवन की बढ़ा रहीं शोभा

नगरपालिका की ये नई नवेली बसें इन दिनों सड़कों पर नहीं, बल्कि नगरपालिका के सामुदायिक भवन की शोभा बढ़ा रही हैं. लम्बा वक्त बीत गया इन बसों को खड़े हुए, लेकिन अब तक नगरपालिका इन बसों का क्या करना है कोई फैसला नहीं कर पाया है. इन बसों को फिर चलाना भी है या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है.
छात्रों ने कहा अच्छी सुविधा थी फिर शुरू होनी चाहिए
नगर की बस सेवा लोगों के लिए काफी सुविधाजनक थी. कॉलेज से लेकर स्कूल जाने वाले छात्रों के लिये बस सेवा से बहुत लाभ थे. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिल जाता था, लेकिन अब इसके बंद हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.
इसलिए बन्द हुई बसें
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना है कि हमारे परिषद भी बसों को चलाना चाहती है, लेकिन इन बसों में खर्च ज्यादा था और फायदा कम, इसलिए बसों को बंद करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बसों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर भी चलाने को तैयार हैं, जिसे लेकर जल्द परिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details