शहडोल। शहडोल जिले में लॉक डाउन के दौरान से बंद बसों का संचालन फिर से शुरू हो चुका है. शनिवार से बसें सड़कों पर दौड़ना शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री के टैक्स माफी के ऐलान के बाद बस ऑपरेटर संतुष्ट नजर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया है. जहां शनिवार से बस स्टैंड पर बसें नजर आने लगी है.
कोरोना काल में लंबे समय से बसों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से जब राज्य में बसों के संचालन का ऐलान किया गया फिर भी बस ना चलाने के लिए बस ऑपरेटर अड़े रहे. बस मालिकों का साफ कहना था कि जिस कोरोना काल के दौरान उनकी बसों का संचालन बंद था, उस दौरान के पीरियड का टैक्स माफी किया जाए. शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बसों के पिछले 5 महीने के टैक्स माफी का ऐलान किया. उसके बाद से बस ऑपरेटर काफी संतुष्ट नजर आए और आज से जिले में बसों का संचालन शुरू हो गया है.
सड़कों पर बसों का दौड़ना शुरू
बस ऑनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम ने बताया कि आज के समय में बस संचालकों का खर्चा 48 से 50 रूपए प्रति किलोमीटर के लगभग आ रहा है. जबकि पुराने किराए के हिसाब से 32 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से होता था, जो कि बस संचालन में नुकसान पहुंचाएगा. हमारे किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर भी मुख्यमंत्री ने समिति बनाकर नए किराए का निर्धारण करने का आश्वासन दिया है. साथ ही पिछले पांच माह का टैक्स भी माफ करने का ऐलान किया है और सितंबर महीने में भी 50 प्रतिशत टैक्स ही लिया जाएगा. बस ऑपरेटर्स मुख्यमंत्री के इस फैसले से संतुष्ट हैं.
सभी बसों का संचालन आने वाले दिनों में प्रारंभ कर दिया जाएगा. आज से ही कुछ बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है, बाकी बसों की मरम्मत करने में एक-दो दिन का समय लगेगा. छह माह से बसें खड़ी हैं तो स्टाफ भी अपने-अपने घरों की ओर चले गए हैं. इन परिस्थितियों के सामान्य होने में दो-चार दिन लग जाएंगे और पूरी तैयारी के साथ वाहन का संचालन किया जाएगा.