मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना में की जा रही 5 हजार की वसूली, ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

शहडोल की ग्राम पंचायत देवरीबड़ी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव का एक व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हजार की वसूली कर रहा है.

Distressed villagers submitted memorandum to collector
परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 6, 2020, 6:41 PM IST

शहडोल। जिले में ग्राम पंचायत देवरीबड़ी, जनपद पंचायत बुढ़ार के कुछ ग्रामीण आज जिला कलेक्टरेट कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें आरोप लगाया है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. हर घर से 5 हजार की वसूली की जा रही है और न देने पर काम में बाधा पैदा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कानूनी कार्रवाई की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा है.

परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि वे अपनी पुस्तैनी कब्जे दखल की भूमि पर बने कच्चे मकान में जो जीर्णशीर्ण था, उसे गिराकर अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा रहे थे. जिसके लिए शासन से किश्त के कुछ पैसे निकालकर दिया गया, लेकिन फिर उसके बाद उसमें अवरोध पैदा किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि देवरीबड़ी पंचायत के एक व्यक्ति उनसे 5-5 हजार रुपये की वसूली की मांग कर रहा है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दो किश्त आवास योजना की निकाल ली है. जिसमें आवास टॉप बीम, डोर लेवल और छत कम्पलीट हो चुकी है. लेकिन अब अगले किश्त में बाधा पैदा किया जा रहा है. जिससे वो अपने आवास को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details