Prem Rashifal 23 March 2023:आज गुरुवार को किसी के विवाह के बन रहे हैं योग, तो किसी के नए प्रेम संबंध. जानिए किस राशि के जातकों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर, पढे़ं पूरा लव राशिफल.
मेष राशि- मेष राशि वालों के आज नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ समय गुजारेंगे, लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है. आज आप अपने जीवनसाथी से काफी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं.
वृषभ राशि-वृष राशि वाले आज आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊंचाइयों को भी छूएगा. दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी. आज आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं. जो अभी सिंगल हैं, विवाह के लायक हैं उनके विवाह के योग भी बन सकते हैं.
कर्क राशि-कर्क राशि वाले जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है, लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरूर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, जीवन साथी के साथ खुशनुमा माहौल बीतेगा, आज आपको इसका अहसास होगा कि जीवन साथी आपके जीवन में क्या मायने रखती है.
सिंह राशि-सिंह राशि वालों के लिए प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से बेहतरीन दिन है. प्यार का मज़ा चखते रहें. वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है. आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं.
कन्या राशि-कन्या राशि वाले आज किसी से आपकी अचानक मुलाकात हो सकती है, ये मुलाक़ात आज आपका दिन बना देगी. जीवनसाथी के साथ हंसते खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं.