उमरिया। लोकसभा चुनाव के लिहाज से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है. शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह जनता के बीच पहुंच रही हैं. बीते दिन उन्होंने उमरिया में व्यापारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. प्रमिला सिंह ने वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह की बीजेपी से नाराजगी पर कहा कि चुनाव के बाद पता चलेगा कि ज्ञान सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से किसे फायदा या नुकसान हुआ.
प्रमिला सिंह ने चुनाव प्रचार किया तेज, ज्ञान सिंह के टिकट कटने पर दिया ये बयान - statement
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह की बीजेपी से नाराजगी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पता चलेगा कि ज्ञान सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से किसे फायदा और नुकसान होगा.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह का मुकाबला कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं हिमाद्री सिंह से है. कभी बीजेपी से पहचान रखने वाली प्रमिला सिंह ने साल 2018 के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. फिर कांग्रेस ने उन्हें शहडोल लोकसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा है.
शहडोल सीट की जंग अब दिलचस्प हो चुकी है, क्योंकि शहडोल से इस बार बीजेपी ने ज्ञान सिंह का टिकट काटकर हिमाद्री सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. हिमाद्री सिंह ऐन वक्त पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. वह कांग्रेस की तेजतर्रार आदिवासी नेता मानी जाती हैं.