मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापार में लगा ग्रहण, अनलॉक में मार्केट डाउन, खरीददारी करने नहीं पहुंच रहे ग्राहक - अनलॉक में नहीं हो रही खरदीदारी

देश धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है, बावजूद इसके कपड़ा और बर्तन व्यापारियों की दुकानों पर रौनक नहीं लौट रही है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से उनका धंधा चौपट हो गया है. दुकानें खुलने के बाद भी ग्राहक खरीददारी करने ही नहीं पहुंच रहे हैं जिससे व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

shahdol news
शहडोल न्यूज

By

Published : Jun 18, 2020, 1:47 PM IST

शहडोल। लॉकडाउन के बाद अब देश में अनलॉक का दौर शुरू हो गया है, दुकानें सजने लगी हैं, मार्केट खुल चुका है. लेकिन व्यापारियों का हाल अभी भी बेहाल है. मार्केट खुलने के बाद भी लोग खरीददारी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिससे व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

व्यापार में लगा ग्रहण

कोरोना काल में व्यापार में लगा ग्रहण

दुकानदारों का कहना है कि देश में लंबा लॉकडाउन लगे रहने की वजह से व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. अब जब अनलॉक हुआ तो ग्राहक खरीददारी करने ही नहीं आ रहा है. कपड़ा और बर्तन व्यापारियों का साफ कहना है पहले लॉकडाउन और अब ग्राहकी अच्छी नहीं होने से उनके व्यापार में ग्रहण लगा हुआ है. जिससे काफी नुकसान हो रहा है.

मार्केट में पसरा रहता है सन्नाटा

खरीददारी में इंटरेस्ट नहीं दिखा रहे ग्राहक

शहडोल के कपड़ा व्यापारी मनीष लखोटिया का कहना है कि हर साल शादी के सीजन पर अच्छा व्यापार होता था. लेकिन इस साल शादियों का सीजन खाली ही निकल गया. लोग केवल जरूरत के हिसाब से कपड़े खरीद रहे हैं. लोगों की आवाजाही बंद होने से मार्केट में रौनक लौट ही नहीं रही है. कुछ ऐसा ही हाल बर्तन व्यापारियों का भी है. उनका कहना है कि लॉकडाउन से पहले बर्तनों से गोदाम भर लिया था. लेकिन अब बिक्री ही नहीं हो रही है.

दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक

अखिर मार्केट डाउन क्यों ?

आखिर इतने दिन बाद दुकानें खुलने के बाद भी मार्केट डाउन क्यों है, इस पर व्यापारियों का कहना है कि दो माह से लोग घरों में बैठे हैं. हर किसी का धंधा पानी चौपट हुआ है. जिससे लोग पैसों की कमी के चलते भी खरीददारी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को डर है कि अगर कही फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनीं तो लोगों की परेशानी बढ़ेगी इसलिए लोग अपनी सेविंग्स बचा रहे हैं. जो व्यापार में मंदी का प्रमुख कारण हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details