शहडोल। इस भीषण गर्मी में सूरज की तपिश से बचने के लिए लोग देसी कूलर का सहारा ले रहे हैं. हम बात कर रहे हैं मटकों की जो कि लोगों को गर्मी से राहत दिला रहे हैं, लेकिन मटकों की कई वैरायटियों के बीच चंदिया के घड़ों का बोलबाला है.
चंदिया के मटके रखते हैं ऐसा वाटर COOL, फ्रिज जाएंगे आप भूल - मटके
सूरज की तपिश से बचने के लिए शहडोल के लोग चंदिया के घड़ों का सहारा ले रहे हैं. चंदिया की मिट्टी पानी को बहुत ठंडा करती है इसलिए पूरे जिले में इन मटकों का बोलबाला है.
शहर के हर कोने में चंदियां के मटके बेचे जा रहे हैं. चंदिया मटकों की दुनिया का एक ब्रांड है, जो कि पूरे जिले में मशहूर हैं. दरअसल चंदिया एक तरह की मिट्टी होती है जिससे घड़े बनाए जाते हैं. चंदिया का घड़ा लेने आए केशव अग्रवाल बताते हैं कि इस मिट्टी से बना घड़ा पानी को एकदम ठंडा कर देता है.
दुकानदार लल्लू लाल चक्रवर्ती बताते हैं कि वो पिछले कई सालों से घडों का व्यापार कर रहे हैं, जब 10 रुपये में घड़ा मिल जाया करता था. तब से वो घड़ा बेंच रहे हैं और आज इन्हीं मटकों की कीमत 70-80 रुपये हो चुके हैं.