शहडोल। क्रिकेट के खेल में शहडोल का नाम भी जगह जगह लिया जाता है, जिसकी वजह यहां की लड़कियां हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम तक में अपनी दस्तक दे चुकी हैं, पूजा वस्त्रकार जोकि शहडोल की रहने वाली हैं, पिछले कुछ साल से भारतीय टीम में खेल रही हैं और अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय महिला टीम में सेलेक्ट किया गया है.
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, शहडोल की पूजा वस्त्रकार को मिली जगह - Pooja Vastrakar selected in Indian team
भारतीय महिला टीम का सेलेक्शन आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया गया, जहां शहडोल की क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार को भी टी 20 टीम में जगह दी गई है.
शहडोल सम्भागीय क्रिकेट संघ, जहां से पूजा ने क्रिकेट का ककहरा सीखा, वहां के सचिव अजय द्विवेदी का कहना है कि उनका सेलेक्शन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हो गया है और उनसे बेहतर खेल की उम्मीद है, उनके शुरुआती लेवल के कोच आशुतोष श्रीवास्तव कहते हैं कि पूजा पिछले कुछ समय से चोट से उबरी हैं और सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताया है और बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया है, उम्मीद है कि वो इस बार बेहतर खेल दिखाकर शहडोल का नाम रोशन करेंगी.
इससे पहले पूजा वस्त्रकार को पिछ्ले साल विश्व एकदिवसीय मुकाबले के लिए टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वो वेस्टइंडीज में वार्म अप मैच में ही चोटिल हो गई थीं, इस बार उनसे बेहतर खेल की उम्मीद की जा रही है, पूजा वस्त्रकार ने 10 फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था. इस पर महिला टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से 8 मार्च तक होगा, जिसमे भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.