शहडोल। कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. जिसे देखते हुए देश में भी बड़े और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. वहीं जिले में जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च से ही लॉकडाउन चल रहा है. पुलिस लगातार लोगों से बिना वजह बाहर न निकलने की अपील कर रही है. लेकिन जब आज भी पब्लिक का वही रवैया रहा तो आज पुलिस ने बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्ती दिखाई.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती, डंडों से की पिटाई
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं शहडोल में कुछ लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दिए. जिससे निपटने के लिए पुलिस ने भी सख्ती दिखाई.
लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोग बाहर निकल रहे थे और कुछ दुकानें भी खुल रही थीं. जिसके बाद आज पुलिस ने सख्ती बरती और बिना वजह के ही इधर से उधर घूमने वालों को समझाइश तो दी ही साथ ही डंडे भी बरसा दिए. इसके अलावा पुलिस ने इमरजेंसी में बाहर निकलने वाले लोगों से आईकार्ड साथ लेकर चलने की अपील भी की है.
मेडिकल शॉप पर दूर-दूर रहने की दी सलाह
मेडिकल दुकानों में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही थी. जिसके बाद आज पुलिस ने मेडिकल दुकान संचालकों को भी समझाइश दी है कि उनकी शॉप पर कस्टमर पास-पास खड़े न हो सकें ऐसी व्यवस्था करें.
गौरतलब है कि 21 दिनों तक देश में लॉकडाउन रहेगा. इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. अगर कोरोना को हराना है तो बिना वजह लोग अपने घरों से बाहर न निकलें अपने-अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें.