मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस सख्त, पांच आरोपियों के पास से बरामद किया 8 लाख का माल - Shahdol police became tough

शहडोल पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन जगहों से करीब आठ लाख का माल बरामद किया है. वहीं पुलिस ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

8 lakh goods recovered from five accused
पांच आरोपियों से बरामद किया 8 लाख का माल

By

Published : Jul 14, 2020, 5:19 PM IST

शहडोल।नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस सख्त हो गई है. इसी को लेकर लगातार नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की जा रही है. बीते कुछ दिनों में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पांच नशा कारोबारियों को दबोच लिया. इसके सात ही न केवल उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया, बल्कि नशे में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी उनके पास से बरामद कर ली हैं. इसी के तहत पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू ने बताया कि पुलिस पिछले कुछ महीनों से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. नशे के खिलाफ इसी क्रम में आज तीन थानों में कार्रवाई की गई है. इसी क्रम में बुढ़ार थाना की केशवाही चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 43 किलो गांजा
और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की है. जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब सात लाख रूपए बताई जा रही है. साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं. वहीं पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि इनको रवि गुप्ता नामक एक व्यक्ति ने स्कॉर्पियो से गांजा लाकर दिया था. जो कि उड़ीसा से लाया था. पुलिस ने उक्त आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इसी क्रम में थाना जयसिंहनगर ने भी कार्रवाई करते हुए लल्ला प्रजापति नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की चीजों का पुराना व्यापारी है. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 किलो गांजा बरामद किया है. जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला की यह छन्नू नामक आरोपी से गांजा लेकर आया था. इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है.

वहीं तीसरा मामला ब्यौहारी का है जहां सत्यम गुप्ता के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने जब आरोपी के यहां दबिश दी तो पुलिस को 60 नग बोतल में टफरेक्स सिरप बरामद हुआ, जो कि नशीले पदार्थों में आता है. पुलिस ने तीनों कार्रवाईयों में करीब आठ लाख का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details