मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 9 लाख का गांजा किया जब्त, ओडिशा से ट्रक में ला रहे थे आरोपी - Police seized hemp

शहडोल जिले की पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पुलिस ने कार्रवाई करते गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. जिसे ओडिशा से ट्रक में लाया जा रहा था.

Ganja smuggler arrested
गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2020, 3:45 PM IST

शहडोल।पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और अब पुलिस ने नशे को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है जो ओडिशा के रास्ते से जिले के खनौधी में लाया जा रहा था. पुलिस ने अभी तक करीब एक क्विंटल पांच किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी बाजार में कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई जा रही है.

गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 28 पेटी अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा से आ रही थी गांजे की खेप

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक जो कि अमरकंटक की ओर से आ रहा है, उसमें गांजा आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने गांजे के ट्रक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रक चालक का नाम अहमद अख्तर बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 80 किलो गांजा जब्त हुआ है. अहमद अख्तर ने बताया कि वह खनौधि के रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा को कई बार सप्लाई कर चुका है और यह गांजा पुरुषोत्तम शर्मा के पास ही लेकर जा रहा था, जिसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा के घर में दबिश दी और उसके घर से 25 किलो गांजा और बरामद किया गया. करीब एक क्विंटल पांच किलो गांजा अभी तक बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग नौ लाख रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details