शहडोल।जिले की जैतपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां कुछ ही दिन के अंदर जैतपुर पुलिस ने अंधे हत्या का खुलासा कर दिया है. खुलासे में सामने आया है कि 21 साल के युवक ने रामप्रसाद तिवारी को मौत के घाट उतारा था. घटना जैतपुर थाने के कंठी टोला गांव की थी.
दरअसल 25 सितंबर को जैतपुर थानांतर्गत ग्राम कंठी टोला निवासी रामप्रसाद तिवारी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी, पुलिस इस हत्या को लेकर जांच कर रही है. परिवारवालों का कहना था आपसी रंजिश की वजह से ये हत्या की गई है, गांव में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था जिसकी वजह से हत्या की गई है, लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो कुछ और ही निकल कर आया.
दरअसल मृतक के संबंध गांव में ही रहने वाली एक महिला से थे और महिला के घर पिछले 5-6 साल से हर दिन मृतक का आना जाना था. इसी बात को लेकर उक्त महिला के पति से मृतक की कुछ साल पहले जंगल में झड़प भी हुई थी, जिसके बाद मृतक की धमकी के बाद महिला का पति डर कर दूसरे गांव में रहने लगा था.