मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सील होगा एसपी ऑफिस - shahdol news

शहडोल में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब डीएसपी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया है.

Police officer's corona positive report
सील होगा एसपी ऑफिस

By

Published : Aug 5, 2020, 6:27 PM IST

शहडोल। जिले में कोरोना लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. अब कोरोना की चपेट में आला अधिकारी भी आने लगे हैं. बता दें कि आई कोरोना रिपोर्ट में शहर के डीएसपी की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई है.


दरअसल डीएसपी हेडक्वार्टर में जब कोरोना के प्राथमिक लक्षण आए तो उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया. जिसके बाद आज उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं बताया जा रहा है कि इनके संपर्क में आने वालों की लिस्ट लंबी बन सकती है. काम के सिलसिले में कई थानों में भी इनका आना-जाना बना ही रहता था. बता दें कि डीएसपी हेडक्वार्टर एसपी ऑफिस वाले बिल्डिंग में ही बैठते थे, इसी प्रांगण में एडिशनल एसपी का ऑफिस भी है.

तैयारियों में जुटा प्रशासन

डीएसपी हेडक्वार्टर के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. एसपी ऑफिस बिल्डिंग को सेनेटाइज करने की तैयारी की जा रही है, वहां लोगों का आना जाना बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं अब उनके संपर्क में आने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है.


कोरोना मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिले में टोटल कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 89 हो गई है. जिसमें से 58 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, तो वहीं अब 31 एक्टिव केस हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details