शहडोल। जिले में कोरोना लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. अब कोरोना की चपेट में आला अधिकारी भी आने लगे हैं. बता दें कि आई कोरोना रिपोर्ट में शहर के डीएसपी की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो गई है.
दरअसल डीएसपी हेडक्वार्टर में जब कोरोना के प्राथमिक लक्षण आए तो उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया. जिसके बाद आज उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं बताया जा रहा है कि इनके संपर्क में आने वालों की लिस्ट लंबी बन सकती है. काम के सिलसिले में कई थानों में भी इनका आना-जाना बना ही रहता था. बता दें कि डीएसपी हेडक्वार्टर एसपी ऑफिस वाले बिल्डिंग में ही बैठते थे, इसी प्रांगण में एडिशनल एसपी का ऑफिस भी है.
तैयारियों में जुटा प्रशासन