शहडोल।शहडोल जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन ने पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ किया गया. इस पुलिस एनजीओ मेस में 12 लोगों की एक साथ रहने की व्यवस्था की गई है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों की रहने की व्यवस्था बनाई गई है. इस मौके पर आईजी, डीआईजी, एसपी समेत पुलिस आलाधिकारी मौजूद रहे.
पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत
शहड़ोल जिले के एसपी अनिल सिंह के मुताबिक पहले ये एक जर्जर बिल्डिंग थी जिसे करीब 10 लाख रुपए की लागत से पुलिस एनजीओ मेस के रूप में तैयार किया गया. जिसमें 12 लोगों के एक साथ रहने की व्यवस्था है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी रह सकते हैं.