मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब पुलिस कर्मचारी नहीं होंगे परेशान, पुलिस एनजीओ मेस का शुभारंभ

शहडोल जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन ने पुलिस-कर्मचारियों के रुकने के लिए पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत की है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों की रहने की व्यवस्था बनाई गई है.

Police NGO Mess started
पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

By

Published : Dec 25, 2019, 10:03 PM IST

शहडोल।शहडोल जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन ने पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ किया गया. इस पुलिस एनजीओ मेस में 12 लोगों की एक साथ रहने की व्यवस्था की गई है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों की रहने की व्यवस्था बनाई गई है. इस मौके पर आईजी, डीआईजी, एसपी समेत पुलिस आलाधिकारी मौजूद रहे.

पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

शहड़ोल जिले के एसपी अनिल सिंह के मुताबिक पहले ये एक जर्जर बिल्डिंग थी जिसे करीब 10 लाख रुपए की लागत से पुलिस एनजीओ मेस के रूप में तैयार किया गया. जिसमें 12 लोगों के एक साथ रहने की व्यवस्था है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी रह सकते हैं.

कम चार्ज में बेहतर सुविधा

एसपी अनिल सिंह ने बताया कि कम चार्ज में रुकने की बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश इस पुलिस एनजीओ मेस के जरिए किया गया है. इसमें अलग-अलग काम से आकर रुकने वालों का अलग-अलग चार्ज रखा गया है. जो कर्मचारी ट्रांसफर के काम से आकर रुकते है, उनसे 50 रुपए हर दिन का चार्ज देना पड़ेगा. वहीं कोई टेंपरेरी काम या पेशी के काम से आते हैं तो एक दिन का चार्ज 150 रुपए देना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि एएसआई रैंक से कम वालों को रुकने के लिए कुछ इसी तरह का प्लान तैयार किया जा रहा है. उनके लिए जल्द ही कुछ ऐसे ही मेस की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details