कानपुर/ शहडोल: कानपुर के नौबस्ता इलाके में बीते दिनों हुए बहुचर्चित इंजीनियर आरजू हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. पुलिस ने अपनी चार्ज शीट में आरजू के पति, ससुर और सास को आरोपी माना है. पुलिस चार्जशीट में आरजू की ननद का नाम नहीं है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में उसे आरोप मुक्त कर दिया है.
मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली थी आरजू
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के शहडोल के रहने वाले टाइल्स कारोबारी नीरज कटारे ने अपनी इंजीनियर बेटी आरजू की शादी 8 दिसंबर 2020 को नौबस्ता के रहने वाले इंजीनियर अमनदीप से की थी. शादी के 17 दिन बाद ही आरजू का शव ससुराल के बाथरूम में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम में मुंह और नाक दबाने से मौत की पुष्टि हुई थी. वहीं आरजू के पिता नीरज कटारे की तहरीर पर पुलिस ने अमनदीप व उसके परिवार जनों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.