शहडोल। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गांजे की खेती करते हुए एक युवक को धर दबोचा. जिले में गांजे की आवक के साथ ही अब खेती भी की जा रही है, ऐसा ही एक मामला जिले के थाना गोहपारू अंतर्गत सामने आया है. गोहपारू थाना अंतर्गत सोनटोला में पुलिस ने गांजे की खेती करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है.
दरअसल गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम सोनटोला में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गोहपारू पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले युवक को गांजे के पेड़ के साथ पकड़ लिया. थाना प्रभारी अनसुईया उइके हर दिन की तरह अपने थाना क्षेत्र के भ्रमण पर थीं, तभी सूत्रों से उनको जानकारी लगी कि सोनटोला में एक युवक गांजे की खेती कर रहा है.