शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर आने वाले थे लेकिन बारिश की वजह से यह दौरा अचानक ही स्थगित कर दिया गया था. फिर उसी दिन नई तारीख आई थी और ये तय हुआ था कि 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर आएंगे और पूरा कार्यक्रम ठीक वैसा ही रहेगा जैसे 27 जून को तय किया गया था, मतलब पहले लालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर पकरिया गांव में जाकर अलग-अलग वर्ग के लोगों से बात करेंगे और फिर वहीं पर भोजन भी करेंगे. ऐसे में 1 जुलाई को मौसम का हाल कैसा रहेगा, क्या बारिश होगी या नहीं होगी, कितनी संभावना है, अगर बारिश होती है तो फिर किस तरह की तैयारी है जानिए सबकुछ...
एक जुलाई को मौसम का हाल:मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि शहडोल जिले में 25 जून को ही मानसून की एंट्री हो गई थी. 30 जून तक 175mm तक औसत बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है. पहले ही दिन 37 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, 28 जून की बात करें तो 30 एमएम बारिश हुई है, और 29 जून के डेट की बात करें तो 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जिले में 1 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, तो वहीं 2, 3, 4 और 5 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 5 तारीख तक बनी हुई है.
प्रशासन हर तरह से तैयार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है और जोर-शोर के साथ प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन कई ऑप्शन साथ में लेकर तैयारी कर रहा है, उसे देखकर यही लग रहा है कि यह कार्यक्रम हर हाल में किया जाएगा. बारिश का मौसम है और जिले में अच्छी बारिश भी हो रही है जिसे देखते हुए प्रशासन इस तरह से भी अपनी तैयारी कर रहा है कि अगर बारिश होती भी है तो फिर किस तरह से इस कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा. फिर चाहे वह पकरिया गांव में भोज का कार्यक्रम हो, अलग-अलग वर्ग के समूह के लोगों से बात करने का कार्यक्रम हो, हर जगह इस तरह की तैयारी की गई है.