मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Shahdol Visit: CM शिवराज का ये अनोखा अंदाज देखकर ग्रामीण हुए गदगद - शहडोल जिले में पीएम का दौरा

शहडोल जिले में सीएम शिवराज का अलग अंदाज चर्चा का विषय है. पीएम मोदी के दौरे के सभास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बच्चों के साथ जामुन व खीरा खरीदकर साथ में खाया. काफी देर तक सीएम शिवराज बच्चों से बात करते रहे.

unique style of CM Shivraj
CM शिवराज का ये अनोखा अंदाज देखकर ग्रामीण हुए गदगद

By

Published : Jun 26, 2023, 10:36 AM IST

शहडोल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले के दौरे के दौरान उन स्थलों का निरीक्षण किया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को आने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अनोखे अंदाज में नजर आए. लालपुर में हेलीकॉप्टर के पास जाते समय उन्होंने अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई. रोड पार किया और फिर बच्चों से मुलाकात की. बच्चे भी गदगद हो गए. इसके बाद सीएम शिवराज ने उन बच्चों को साथ लेकर जामुन खरीदने एक दुकान पर पहुंच गए. जहां उन्होंने बाकायदा जामुन खरीदी और बच्चों के साथ इसका स्वाद चखा.

जामुन के बाद खीरा भी खाया :सीएम शिवराज ने इसके बाद खीरा खरीदा. खीरा भी उन्होंने बच्चों को खिलाया. बच्चों ने सीएम शिवराज को जामुन व खीरा खिलाया. जामुन के पैसे दुकान लगाने वाली महिला नहीं ले रही थी, लेकिन सीएम शिवराज ने जबरदस्ती जामुन के पैसे दिए. इससे महिला भी खुश हो गई. जिस तरह से शिवराज सिंह चौहान अनोखे अंदाज में नजर आ रहे थे, उससे वहां के आसपास के लोगों में खुशी का माहौल हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लालपुर मैदान में सभा स्थल का निरीक्षण किया और पूरी जानकारी ली. जब वहां से संतुष्ट हुए तो फिर इसके बाद पकरिया गांव के लिए निकल गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

अधिकारियों को दिए निर्देश :पकरिया गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग समूहों से परिचर्चा करेंगे. साथ ही उनके साथ भोजन करेंगे. पकरिया गांव में भी काफी समय तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे और उन्होंने हर एक जगह का मुआयना किया और फिर जब वहां तैयारियों को लेकर संतुष्ट हो गए, तब वहां से निकले. सीएम शिवराज पार्टी नेताओं और अधिकारियों से कहा कि बारिश की संभावना है. ऐसे में बारिश भी आएगी, मोदी भी आएंगे और भाजपा भी आएगी. मतलब बारिश आने पर भी कार्यक्रम में कोई रुकावट नहीं आएगी, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details