शहडोल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले के दौरे के दौरान उन स्थलों का निरीक्षण किया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को आने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अनोखे अंदाज में नजर आए. लालपुर में हेलीकॉप्टर के पास जाते समय उन्होंने अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई. रोड पार किया और फिर बच्चों से मुलाकात की. बच्चे भी गदगद हो गए. इसके बाद सीएम शिवराज ने उन बच्चों को साथ लेकर जामुन खरीदने एक दुकान पर पहुंच गए. जहां उन्होंने बाकायदा जामुन खरीदी और बच्चों के साथ इसका स्वाद चखा.
जामुन के बाद खीरा भी खाया :सीएम शिवराज ने इसके बाद खीरा खरीदा. खीरा भी उन्होंने बच्चों को खिलाया. बच्चों ने सीएम शिवराज को जामुन व खीरा खिलाया. जामुन के पैसे दुकान लगाने वाली महिला नहीं ले रही थी, लेकिन सीएम शिवराज ने जबरदस्ती जामुन के पैसे दिए. इससे महिला भी खुश हो गई. जिस तरह से शिवराज सिंह चौहान अनोखे अंदाज में नजर आ रहे थे, उससे वहां के आसपास के लोगों में खुशी का माहौल हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लालपुर मैदान में सभा स्थल का निरीक्षण किया और पूरी जानकारी ली. जब वहां से संतुष्ट हुए तो फिर इसके बाद पकरिया गांव के लिए निकल गए.