शहडोल।जिले में पिछले 3 दिन से तेज बारिश हो रही है. मानसून की आमद से किसान काफी खुश हैं. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों में निराशा है, क्योंकि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा था, जो बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी दी है कि एक जुलाई को पीएम मोदी का शहडोल दौरा होगा. ऐसे में अब सबकी निगाहें आसमान पर हैं. अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, ये अब एक बड़ा सवाल बन गया है. क्योंकि बारिश कहीं फिर से पीएम के दौरे में बाधा न बन जाए.
ऐसा रहेगा मौसम :मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक अगले 5 दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक शहडोल जिले में 28 जून से 2 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे. 28 और 29 जून को भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 1 जुलाई को हल्की वर्षा होगी. साथ ही 2 जुलाई को मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27.7 से 29.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 से 21.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.