शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे, तो उसमें सबसे बड़ी चर्चा इस बात की है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में काफी वक्त गुजारेंगे, इस दौरान जिले के पकरिया गांव में जाएंगे जहां पर वह लोगों के साथ चर्चा भी करेंगे, जिसकी तैयारी भी काफी अनूठे अंदाज में चल रही है जिससे इस परिचर्चा को ऐतिहासिक बनाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शहडोल दौरे में सबसे पहले लालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां लाखों लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है और फिर उसके बाद सीधे वहां से करीब 6 किलोमीटर दूर पकरिया ग्राम पंचायत पहुंचेंगे. जहां पर एक बगीचे में अलग-अलग ग्रुप में लोगों के साथ चर्चा करेंगे, पीएम मोदी के इस परिचर्चा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है, जिसके लिए प्रशासन पूरी जी जान से जुटा हुआ है और एक यूनिक माहौल बनाने की कोशिश की की गई है.
आम के बगीचे में परिचर्चा:पहले यह चर्चा जोरों पर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी आदिवासी परिवार के घर में भोजन करेंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि जिस आम के बगीचे में वह लोगों के साथ बैठकर देसी अंदाज में परिचर्चा करेंगे, उन्हीं के साथ वह भोजन भी करेंगे, उसके लिए उस आम के बगीचे को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से उस आम के बगीचे की साफ सफाई की गई है और वहां ग्रामीण माहौल बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस परिचर्चा के लिए गांव की चौपाल की झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है, पकरिया गांव में आम के बगीचे में पेड़ों की छांव के नीचे तखत रखकर चारपाई रखकर बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है.
गांव की झलक दिखाने की कोशिश:पीएम मोदी गांव के लोगों से जहां पर चर्चा करेंगे वहां चौपाल की झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर लगभग 7 फीट ऊंची 4 दीवार बनाई जा रही है जहां नरेंद्र मोदी बैठेंगे उसके ठीक पीछे दीवार बन रहा है जो देसी अंदाज में है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के सामने दीवार बन रहे हैं, इसके लिए कार्य भी काफी तेजी के साथ चल रहा है दीवारें भी लगभग लगभग उठ चुकी हैं और उनमें ग्रामीण स्टाइल में साज-सज्जा की जा रही है साथ ही वहां से डी का दायरा बनाया जा रहा है और साथ ही खाट कितनी दूरी में पीछे की दीवार कितनी दूरी पर होगी व्यवस्थित खाका तैयार किया गया है.