शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. बीच रोड़ पर अचानक आम से लदा एक पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में सारा आम रोड के पास फैल गया. सड़क किनारे आम का ढ़ेर लग गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
शहडोल के जयसिंहनगर में पिकअप पलटने से सड़क पर बिखर गया आम - पिकअप वाहन पलटा
शहडोल के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में आम से लदा पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन वाहन में लदा आम सड़क पर बिखर गया.जिसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
सड़क पर पलटा वाहन
बिखरे आम को देखने के लिए वहां भीड़ लग गई, जो भी गाड़ी गुजरता ललचाई आंखों से लोग आम को ही देख रहे थे, बताया जा रहा है कि ये गाड़ी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से आम लेकर छत्तीसगढ़ के मनेंन्द्रगढ़ जा रही थी. शहडोल से गुजरते वक्त ये हादसा हो गया.