मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident Shahdol : बारात लेकर जा रहा पिकअप पलटा, 5 की मौत, 30 घायल, इनमें 10 गंभीर, वाहन में भरे थे 42 लोग - वाहन में भरे थे 42 लोग

शहडोल जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बारात लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन पलट गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से 10 की हालत गंभीर है. (Pickup carry procession overturned) (In Shahdol road accident 5 killed 30 injured) (42 people packed in vehicle in Shahdol)

In Shahdol road accident 5 killed 30 injured
5 की मौत 30 घायल इनमें 10 गंभीर

By

Published : Jun 18, 2022, 11:51 AM IST

शहडोल।शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हो गया है. शुक्रवार देर रात बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घायलों को मेडिकल कॉलेज और नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों में में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि पिकअप वाहन में 42 लोग सवार थे. इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह ने दुख व्यक्त किया है.

अचानक पलट गया वाहन : ब्यौहारी थाने के उपनिरीक्षक मोहन पवार ने बताया कि जयसिंहनगर के ग्राम ढोलर से एक पिकअप वाहन बाणसागर देवलोंद बारात लेकर जा रहा था. तभी अचानक यह वाहन ब्यौहारी थाने अंर्तगत टीकही गांव के पास पलट गया. जिसमें 30 से अधिक लोगों घायल हो गए. 4 लोगों की मौत मौके पर हो गई. एक बाराती की मौत उपचार के दौरान हुई है. अभी भी 10 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये हैं मृतकों के नाम : मृतकों के नाम हैं-बलवंत सिंह उम्र 20 साल, मालिक गोंड उम्र 55 साल, बुधमान उम्र 45 साल, रामबहोर गोंड, उम्र 45 साल, दीपक सिंह गोड उम्र 15 साल. मामले की जानकारी लगते ही शहडोल पुलिस जोन adgp डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, एसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे.

5 की मौत 30 घायल इनमें 10 गंभीर

MP Corona Update: सावधान! फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में मिले 71 नए केस

सीएम शिवराज ने दुख जताया :शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. दिवंगतों को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं (Pickup carry procession overturned) (In Shahdol road accident 5 killed 30 injured) (42 people packed in vehicle in Shahdol )

ABOUT THE AUTHOR

...view details