शहडोल।इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम सुर्खियों में है, तेल के बढ़ते दामों को लेकर जहां एक ओर लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर तेल के दाम हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे, आलम यह है कि पेट्रोल और डीजल के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
जिले में पेट्रोल जहां शुक्रवार को 109.72 पैसे प्रति लीटर बिका, तो वहीं डीजल 100.5 पैसे प्रति लीटर दर्ज किया गया है. पेट्रोल और डीजल के यह दाम जिले में अब तक के सबसे महंगे दाम हैं. ऐसे में अब पहले से ही कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. यहां इसे पहले अनुपपूर में डीजल के दाम 100 के पार दर्ज किए गए थे, इसते बाद अब जिले में भी डीजल सौ के पार पहुंच गया है.
हो रहा विरोध फिर भी बढ़ रहे दाम
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जहां एक ओर विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही हैं, तो वहीं अब आम जनता भी विरोध पर उतर आई है. उसके बाद भी पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसका असर आम जनता के मासिक बजट पर पड़ रहा है.
महंगाई की मार, जनता बेहाल
यहां तेल के बढ़ते दामों के चलते आम जनता का हाल बेहाल हो चुका है, जब कुछ लोगों से इस बारे में बात की, तो पेट्रोल पंप पर ही लोगों ने महंगाई को लेकर बोलना शुरू कर दिया, लोगों का साफ कहना था कि पहले ही कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, और ऊपर से लगातार महंगाई बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए खुद की गाड़ियों से आना जाना पड़ता है. ऐसे में अब जेब खर्च पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है, जिससे उन्हें परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
MP में महंगाई पर हाहाकार! अनूपपुर के बाद अब शहडोल में भी डीजल 100 के पार
प्रदेश में अनुपपूर के बाद अब शहडोल में भी डीजल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं. यहां पेट्रोल के दाम पहले से ही सौ को ऊपर बने हुए हैं. ऐसे में कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही आम जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
जनता की सरकार से मांग
कुछ लोगों का तो यह भी कहना था कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से महंगाई भी चरम पर आ चुकी है. अधिकतर चीजें महंगी हो रही हैं. सामान ढुलाई से लेकर आने जाने तक सब कुछ महंगा है, तो वहीं रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी लगातार महंगी हो रही हैं, जिसके चलते अब आम जनता बहुत परेशान है, लोगों का कहना है कि सरकार को अब इस दिशा में सोचना होगा, आखिर कब तक तेल के दाम यूं ही बढ़ते रहेंगे और सरकार अंकुश नहीं लगाएगी.
किसान बोले कैसे हो खेती?
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किसान भी बहुत ज्यादा परेशान हैं. इन दिनों खेती किसानी का समय चल रहा है. जिले में खरीफ के सीजन में सबसे ज्यादा खेती होती है और अब मशीनरी से ही ज्यादा खेती होती है. मतलब ट्रैक्टर से ही खेतों की जुताई होती है और सामानों की भी ढुलाई होती है. ऐसे में आम जनता परेशान है, क्योंकि सभी के रेट बढ़ चुके हैं. जिसके चलते किसानों पर भी महंगाई की मार पड़ रही है. किसानों का कहना है कि उनकी खेती भी महंगी हो रही है, जिस तरह से डीजल के दाम बढ़े हुए हैं. उसकी वजह से उनके खेती की लागत बढ़ गई है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि अब खेती कैसे मुनाफे का सौदा बनेगी.
Fuel Price Today: फिर बढ़े तेल के दाम, जानें क्या है आज का रेट
गौरतलब है कि तेल के दाम बढ़ने से जनता पर इसका बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है, क्योंकि बदलते दौर में अब लोग पेट्रोल और डीजल पर बहुत ज्यादा आश्रित हो चुके हैं, रोजमर्रा की जिंदगी में पेट्रोल और डीजल की बहुत बड़ी अहमियत हो चुकी है. ऐसे में हर दिन तेल के बढ़ते दामों ने अब लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.