शहडोल।प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के लगातार दौरे कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी मध्यप्रदेश के दौरे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं. लेकिन लगता है जिम्मेदारों की नजर महंगाई की तरफ़ बिल्कुल भी नहीं है. बेतहाशा महंगाई ने लोगों की जेब ढीली कर दी है. लोगों का महीने का बजट गड़बड़ा गया है. दूसरे खर्चे से काटकर रसोई का खर्चा मैनेज किया जा रहा है.
सरकार का नियंत्रण खत्म :कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि और रीवा सह प्रभारी अजय अवस्थी ने महंगाई को लेकर वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार का महंगाई से नियंत्रण खत्म हो रहा है. आम जनता परेशान है. दैनिक उपयोग की हर चीज महंगी होती जा रही है. टमाटर,धनिया,हरी मिर्ची,लहसुन,मसाले, दाल, हरी-भरी सब्जियां सब कुछ महंगा है. आपके जायके में स्वाद बढ़ाने वाला सब कुछ महंगा है.
सब्जियों के दाम आसमान पर :मानसून के दस्तक के साथ ही जिस तरह से सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली वो अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रामप्रताप साहू एक ठेले में सब्जी का व्यापार करते हैं. पिछले कई साल से सब्जी का व्यापार करते आ रहे हैं. उनका कहना है कि ठेले पर बहुत कम सब्जियां हैं. महंगाई बहुत ज्यादा है. ज्यादा सब्जियां ले आएंगे तो खराब होंगी. जितना कमाएंगे नहीं, उतना नुकसान हो जाएगा. ठेले पर टमाटर गायब थे. ज्यादातर व्यापारी अब टमाटर बेचना ही बंद कर चुके हैं.