शहडोल। कोरोना संक्रमण की जंग के लिए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विद्वानों ने सबसे पहली आवश्यकता मजबूत इम्यून सिस्टम को बताया है. यही वजह है कि मार्च से अब तक लोगों ने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए न सिर्फ योग-व्यायाम का सहारा लिया. बल्कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों व दवाओं की भी मदद ली. इन सब में सबसे खास बात यह रही की आयुर्वेद को लोगों ने प्राथमिकता दी.
आयुर्वेदिक दवाओं की मांग बढ़ी
अपने आस-पास मुफ्त में आसानी से मिल जाने वाली नीम गिलोय, तुलसी आदि चमत्कारी औषधियों को लोग अक्सर इग्नोर कर देते थे. वहीं आज उन्हीं औषधियों को या तो पैसे देकर खरीद रहे हैं या फिर उसकी खोज में कई किलोमीटर तक चले जा रहे हैं. सामान्य दिनों की तुलना में कोरोना काल में आयुर्वेदिक दवाओं की खरीदारी में कई फीसद बढ़ गई है.