शहडोल। मई का महीना चल रहा है. ऐसे में गर्मी तेज पड़ रही है. लेकिन शहडोल में शाम होते ही अचानक मौसम ने करवट बदल ली. और जिले में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने लगी.
शहडोल में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम
जिले में शाम होते ही अचानक मौसम ने करवट बदल ली. और जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ ही बारिश होने लगी.
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पीएन त्रिपाठी कहते हैं कि इस बदलते मौसम का कृषि पर असर तो पड़ता ही है, कभी तेज़ गर्मी, कभी बारिश, कभी बादल, का असर सब्जी की फसलों पर पड़ता है, इस तरह के मौसम में सब्जी की फसलों में कीट व्याधि लगने का खतरा बढ़ जाता है.
मई के महीने में किसान अपने खेतों में गहरी जुताई करवाता है, जिससे खेत की मिट्टी में नीचे दबे खरपतवार, कीट आदि सब तेज़ गर्मी में नष्ट हो जाते हैं लेकिन आए दिन इस तरह के मौसम बदल जाने से किसानों का वो मकसद भी पूरा नहीं हो पाता है. इसके अलावा आंधी तूफान के चलते आम के फलों को भी अच्छा खासा नुकसान होता है.