शहडोल। जिले में निसर्ग तूफान की वजह से अभी कुछ दिन पहले बारिश हुई थी, बावजूद इसके पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग परेशान हैं. दिन में तापमान 40 से ज्यादा रह रहा है, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और बादल छा गए, जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
भीषण गर्मी ने जीना किया मुहाल, हल्की बारिश से बढ़ी उमस - बूंदाबांदी से लोगों को मिली राहत
जिले में पड़ रही तेज गर्मी से जनजीवन प्रभावित है, तेज गर्मी के बाद बादल छाए रहे और शाम को बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली.
भीषण गर्मी
शाम होते-होते तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से राहत तो मिली, लेकिन अभी भी उमस बरकरार है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी का कहना है कि गर्मी का असर कुछ दिन बरकरार रहेगा. हालांकि 14 और 16 जून से बारिश होने के आसार हैं. मानसून के लिए जिले का समय 15 तारीख माना जाता है, लेकिन इस बार मानसून करीब 7 दिन देरी से आने की उम्मीद है.