मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना डर से मांगलिक कार्यों को आगे बढ़ा रहे लोग, ज्योतिषाचार्य से जानिए जून महीने के शुभ मुहूर्त - कोरोना डर

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते पहले ही लोगों ने मांगलिक कार्यों के आयोजन कैंसल कर आगे की तारीख ले चुके हैं, लेकिन अभी भी लोग शादी, विवाह समेत मांगलिक कार्यों के आयोजन में रुचि नहीं दिखा रहे है. अब लोग नवंबर-दिसंबर के शुभ मुहूर्त की मांग कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

people-are-extending-the-date-of-manglik-works-in-shahdol
ज्योतिषाचार्य से जानिए जून महीने के शुभ मुहूर्त

By

Published : Jun 8, 2020, 1:09 PM IST

शहडोल।लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1.0 शुरु हो गया है, इसके बावजूद कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते पहले ही लोग मांगलिक कार्यों के आयोजन कैंसल करके आगे की तारीख ले चुके हैं, लेकिन अभी भी लोग शादी, विवाह मांगलिक कार्यों के आयोजन में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. पहले लोगों को उम्मीद थी कि जून महीने तक सब ठीक हो जाएगा, लेकिन स्थितियां बिगड़ती देख अभी भी लोग मांगलिक कार्यों को टालना ही सही समझ रहे हैं.

मांगलिक आयोजनों को अभी भी टाल रहे लोग

भले ही अनलॉक 1.0 शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना काल में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते अभी लोग डरे हुए हैं और कुछ भी मांगलिक कार्य या सामाजिक कार्यों का आयोजन करने से कतरा रहे हैं. जिसका असर ये है कि अधिकतर लोग जून के महीने में भी शादी-विवाह के आयोजन में रुचि नहीं ले रहे हैं और तिथियों को आगे बढ़ा रहे हैं. ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्री कहते हैं कि लोग अब नवंबर-दिसबर के शुभ मुहूर्त मांग रहे हैं.

जून के महीने में शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्री बताते हैं कि जून के महीने में 14, 15, 19, 20, 25, 27, 28, 30 जून को शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. इसके अलावा उपनयन संस्कार, व्रतबन्ध के लिए 15, 17, 22, 25, 26 तारीख तक शुभ मुहूर्त है.

नवंबर-दिसंबर में शुभ मुहूर्त मांग रहे लोग

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि लोग अभी भी इस कोरोना काल में मांगलिक आयोजनों से बच रहे हैं. जो भी मई-जून के महीने में शुभ मुहूर्त तय करके रखे थे वो अब फिर से आ रहे हैं और अब नवम्बर-दिसंबर की तिथियां पूंछ रहे हैं. ज्यादातर लोग इस कोरोना काल में शादी-ब्याह में रुचि नहीं ले रहे हैं और अगले साल तक के लिए टाल चुके हैं. कोई अगले साल की तिथि पूंछ रहा है, तो कोई साल के शुरूआत की तिथि तय करवा रहा. लोगों का कहना है कि भले ही शादी विवाह लिमिटेड लोगों में करने की परमिशन है, लेकिन ये आयोजन एक बार होते हैं, बिना रिश्तेदार, दोस्तों के मजा नहीं आता, इसलिये कोरोना काल के बाद ही सही मांगलिक कार्यों को संपन्न करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details