शहडोल। जिले में भी कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पहले तहसीलदार को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया था और अब जिले के एक और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गया है. जिले में पदस्थ एक पटवारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं एक चार साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 हो चुकी है. जिसमें 47 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. वहीं 30 एक्टिव केस हैं.
शहडोल में कोरोना का कहर, पटवारी सहित 4 साल की मासूम कोरोना पॉजिटिव - shahdol corona news
शहडोल जिले में भी कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में एक बार फिर एक पटवारी और एक चार साल की बच्ची कोरोना संक्रमित हुई है.
![शहडोल में कोरोना का कहर, पटवारी सहित 4 साल की मासूम कोरोना पॉजिटिव 4 year old innocent corona positive including patwari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8227597-1042-8227597-1596089759766.jpg)
दरअसल बीते दिनों एक महिला तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं पटवारी भी इसकी चपेट में आ गया है. बताया जा रहा है कि पटवारी डिंडोरी जिले से आया था और शहडोल जिले के गोहपारू तहसील में पदस्थ है. बाहर से आने के बाद इनमें कुछ सिम्टम्स दिखे थे. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था. जिसके बाद इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. आनन-फानन में पटवारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं एक चार साल की बच्ची की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. बता दें कि बीते 22 जुलाई को एक परिवार गुजरात से लौटा था. इस परिवार के चार सदस्य गुजरात से वापस आए थे, जहां उनका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया था. रिपोर्ट आने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं बच्ची की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.