शहडोल। शहर के पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी को बने तो काफी समय हो गया है, लेकिन अब इस यूनिवर्सिटी के नए भवन का इंतज़ार भी खत्म होने जा रहा है. जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर नवलपुर गांव में बने नए भवन का लोकार्पण 16 नवम्बर शनिवार को होगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम में राज्यपाल और उच्चशिक्षा मंत्री शामिल हो रहे हैं.
पं. शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के लोकार्पण की तैयारी पूरी राज्यपाल करेंगे लोकार्पण, उच्च शिक्षा मंत्री भी होंगे शामिल
पंडित शम्भूनाथ शुक्ल के इस नए कैम्पस का लोकार्पण राज्यपाल लाल जी टंडन करेंगे इस मौके पर उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी शामिल होंगे इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी शामिल होंगे.
ऐसा रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव विनय सिंह के मुताबिक तैयारी पूरी हो चुकी है, पंडाल, पेयजल जैसी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं, जिला प्रशासन के सहयोग से अन्य व्यवस्थाएं भी प्रगति पर हैं. यूनिवर्सिटी के लोकार्पण का कार्यक्रम 11 बजे से 12 बजे तक है. जिसमें पहले भवन के लोकार्पण होगा फिर मंचीय कार्यक्रम होंगे.
कैसा है पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी का नया कैंपस
यूनिवर्सिटी का नया भवन नवलपुर गांव में 43.50 एकड़ में फैला है, जिसमें 17,146 वर्ग मीटर में कंस्ट्रक्शन किया गया है, जिसकी लागत 44 करोड़ बताई जा रही है. कैंपस में कुल 8 बिल्डिंग हैं जिसमें प्रशानिक भवन , अकादमिक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी, बालक छात्रावास दो कि 50 सीटर है, बालिका छात्रावास हो 50 सीटर है, मल्टीपर्पज हॉल, कैंटीन और वीसी बंगला भी बनाया गया है.