शहडोल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन युक्त कोविड वार्ड तैयार किया गया है. दूसरे मरीजों को इससे परेशानी न हो इसलिए इसकी एंट्री पीछे के गेट से करवाई जाएगी. गेट से एंट्री लेने के बाद पहले कोविड आईसीयू फिर सीटी स्कैन जांच कक्ष आएगा. इससे अन्य मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. 20 बेड के कोविड वार्ड में जंबो सिलेंडर के माध्यम से पाइप लाइन के जरिए बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी.
ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड की व्यवस्था
जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की क्षमता लगातार बढ़ती जा रही है. मेडिकल कॉलेज में जहां 500 से अधिक बेड की व्यवस्था बना ली गई है. वहीं, जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड कि व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन की फिटिंग हो गई है, बैड तैयार है और अब यहां मरीजों की भर्ती भी शुरू की जाएगी.