शहडोल। मोदी सरकार ने शुक्रवार को बजट का ऐलान कर दिया है. सभी की नजर मोदी सरकार के बजट पर टिकी हुई थी. हर कोई ये जानना चाह रहा था कि सरकार किन क्षेत्रों को सौगात देती है. किसानों की नजर भी बजट पर टिकी हुई थी कि इस बार के बजट में उन्हें क्या मिलता है. ETV BHARAT ने बजट में किसानों के लिए किए गए ऐलान को लेकर शहडोल जिले के किसानों से राय जानी.
जानिये आदिवासी अंचल के किसानों ने बजट को लेकर क्या कहा ?
ETV BHARAT ने बजट में किसानों के लिए किए गए एलान को लेकर शहडोल जिले के किसानों से उनकी राय जानी. बातचीत के दौरान अधिकतर किसानों ने जीरो बजट की खेती को एक कड़ी चुनौती बताया है.
जानिये आदिवासी अंचल के किसानों ने बजट को लेकर क्या कहा
शहडोल के किसानों ने सरकार की जीरो बजट की खेती को प्रमोट करने को लेकर अपनी राय रखी. जीरो बजट की खेती को लेकर किसान खुश नजर नहीं आये उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की बड़ी दिक्कत है और ऐसे में अगर जीरो बजट की खेती की दिक्कतें और बढ़ जायेंगी.