मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: एक दिन में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या सौ से हुई कम

शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण अब सिमटता नजर आ रहा है, एक दिन में सिर्फ तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या सौ से भी कम हो गई है. ये शहडोल के लिए राहत भरी खबर है.

shahdol corona uodate
शहडोल कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 27, 2020, 12:17 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में अब कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है. अक्टूबर महीने में हर दिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जो गिरावट देखी गई, वो लगातार जारी है. बीते सोमवार को महज तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, काफी लंबे वक्त बाद ऐसा हुआ है, जब जिले से कम कोरोना संक्रमित मरीज एक दिन में सामने आए हैं, इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी अब 100 से नीचे आ चुकी है, तो वहीं 16 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. अक्टूबर महीने से ही लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के ग्राफ में गिरावट जारी है. जिले के लिए ये अच्छी खबर है कि, लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दिख रही है, तो वहीं एक्टिव केस की संख्या भी हर दिन कम होती नजर आ रही है.

शहडोल में कोरोना की स्थिति

बता दें, शहडोल जिले में अब तक 32 हजार 502 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 2,570 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 2,450 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, तो वहीं जिले में अब तक 34 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हो चुकी है.

पढे़ं-MP में 1,67,969 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,890

त्योहार के सीजन में मौसम ने करवट बदली है, हल्की ठंड की शुरुआत भी हुई है. ऐसे में लोगों को और सजग और अवेयर रहने की जरूरत है, हालांकि जिला मुख्यालय में लगातार ये देखने को मिल रहा है कि, लोग मास्क का इस्तेमाल कम कर रहे हैं.

बिना मास्क के घूम रहे लोग

ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही शहरों में घूमते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कम लोग कर रहे हैं. ये जिला मुख्यालय के लिए खतरा हो सकता है, क्योंकि कोरोना का संक्रमण जिले में अभी कम हुआ है, ना कि खत्म हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details