मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेब और अनार से भी महंगा बिक रहा प्याज, 100 के पार पहुंचे दाम - महंगा बिक रहा प्याज

शहडोल में प्याज के बढ़े दामों के कारण प्याज सेब और अनार से भी महंगा बिक रहा है. यहां प्याज के दाम 100 रूपए प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं.

शहडोल में प्याज
शहडोल में प्याज

By

Published : Dec 4, 2019, 10:04 PM IST

शहडोल। प्याज खाने का जायका बढ़ाने का काम करती है, सेहत के लिए भी कई मायनों में प्याज बहुत फायदेमंद है. कई लोग तो बिना प्याज के खाना ही पसंद नहीं करते, लेकिन अगर ऐसे में प्याज के दाम आसमान छूने लगे तो खाने का जायका कैसे बढ़े. प्याज के इन्हीं आसमान छूते दामों के कारण शहडोलवासी खासे परेशान हैं. यहां प्याज सेब और अनार से भी महंगा बिक रहा है, इसके दाम 100 रुपये किलो से लेकर 120 रुपये तक पहुंच चुके हैं.

शहडोल में 100 रूपए किलो बिक रहा प्याज

100 रुपये पार प्याज के दाम

प्याज के थोक और रिटेल विक्रेता अमित गुप्ता बताते हैं कि, प्याज के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं और अभी राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. होल सेल में प्याज 90 से लेकर 95 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. वहीं पुराना प्याज तो अब खत्म होने को है, नया प्याज बाजार में आ चुका है फिर भी प्याज के दाम बढ़े हुए हैं.

नासिक, जबलपुर से आ रहा प्याज

प्याज व्यापारी बताते हैं कि, शहडोल में इन दिनों नया प्याज जबलपुर और नासिक बाज़ार से आ रहा है और जो हालात दिख रहे हैं उससे अभी तो बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि दामों में अभी कोई राहत मिलने वाली है.

फलों से आगे निकला प्याज

फल व्यापारी बताते हैं कि अभी तो फल के दाम कुछ घट भी गए हैं, शहडोल में सेब और अनार के दाम कुछ दिन पहले ही 100 रुपये से घटकर 70 से 80 रुपये प्रति किलो हुए हैं. ऐसे में प्याज फलों से भी महंगा बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details