मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में प्याज खरीदने सब्जी मंडी पहुंचे लोग लौटे खाली हाथ, कहा- बजट के बाहर रेट - प्याज के दाम आसमान छू रहे

प्याज के रेट दीपवली के बाद से ही बढ़ रहे हैं, प्याज के रेट बढ़ने से लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. लोग प्याज खरीदने से बच रहे हैं, जो लोग खरीद भी रहे हैं वो पहले की अपेक्षा कम प्याज खरीद रहे हैं.

शहडोल में बढ़े प्याज के दाम

By

Published : Nov 7, 2019, 3:26 PM IST

शहडोल। बढ़ते दामों के चलते इन दिनों प्याज सुर्खियों में है. राजधानी भोपाल के अलावा शहडोल में भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे लोगों की थाली का स्वाद बिगड़ गया है, उनकी रसोई से प्याज अब गायब हो रही है. हालात ये हैं कि बढ़ते दामों के चलते लोग प्याज खरीदने में कतराने लगे हैं, प्याज के दाम उनके बजट से बाहर हो चुके हैं.

शहडोल में बढ़े प्याज के दाम

प्याज के बढ़ रहे दाम से लोग परेशान
शहडोल में गुरुवार को प्याज के दाम थोक रेट में जहां 65 रुपए किलो हैं तो वहीं खुले बाजार में 70 से 80 रुपये किलो प्याज बिक रहा है. अधिकतर जगह 80 रुपये किलो प्याज बिक रहा है, कुछ लोग सब्जी खरीदने तो पहुंचे, लेकिन प्याज का रेट सुनकर उन्होंने अपना इरादा ही बदल लिया. प्याज खरीदना ही बंद कर दिया, आलम ये है कि लोगों की थाली से अब प्याज गायब हो चुकी है.

होटल व्यापारी परेशान
होटल व्यापारी जो खाने-पीने की चीजों का व्यापार करते हैं, उनके लिए भी परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि उनके होटल से टेस्ट ही गायब है, व्यापारियों का कहना है कि वो खाने पीने के सामानों का व्यापार करते हैं, अगर टेस्ट होगा तो कस्टमर आएंगे, और प्याज किसी भी डिश में टेस्ट बढ़ाने में अहम रोल अदा करती है, ऐसे में प्याज के बढ़े दामों ने व्यापारियों को परेशानी में डाल दिया है, क्योंकि वो किसी भी समान का रेट बढ़ा नहीं सकते और प्याज के इस बढ़े दामों ने अब उन्हें दिक्कत में डाल दिया है.

इसलिए बढ़े दाम
प्याज के व्यापारी बताते हैं कि प्याज के अचानक ही रेट बढ़ने का कारण है बाहर से माल नहीं आ पा रहा, सब्जी व्यापारी बताते हैं कि शहडोल में नासिक और मनमाढ़ से प्याज आता है, लेकिन इस साल वहां भी बहुत बारिश हुई, जिसकी वजह से प्याज की फसल ही डूब गई और नया प्याज समय से आ नहीं पाया. हर साल इस समय नया प्याज आ जाता था, जिसकी वजह से प्याज के रेट अनुकूल रहते थे, लेकिन इस बार लोकल प्याज भी नहीं आ पाया और नया प्याज बाहर से भी नहीं आ पाया जिसकी वजह से अचानक ही प्याज के दाम बढ़ गए.

जानिये शहडोल में कहां से आता है प्याज
शहडोल में नासिक, मनमाढ़, जबलपुर से प्याज आयात किया जाता है, तो वहीं लोकल अमरहा भमरहा की ओर से आता है.

रेट घटने की क्या है संभावना
मंडी अध्यक्ष बताते हैं कि अभी तो प्याज के रेट गिरने की कोई संभावना नजर आ नहीं रही है, क्योंकि जब तक नया प्याज नहीं आएगा, रेट नहीं घटेगा और नया प्याज आने में एक दो महीने लग जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details